स्पेस ओलंपियाड में माही ने हासिल किया तीसरा स्थान
कनीना, 29 मई (निस)
एसडी स्कूल ककराला की छात्रा माही राव ने इन्टरनेशनल स्पेस ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान पाप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में जाने वाले विद्यार्थियों से अंतरिक्ष विज्ञान, खगोलशासत्र, उपग्रह प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
उसके बाद कठिन चुनौतियों के आधार पर उनका मूल्यांकन किया जाता है। छात्रा माही राव ने लाखों प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। अभिभावकों व शिक्षकों ने उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि माही बचपन से ही विज्ञान विषय में रुचि रखती थी। माता-पिता भी उसकी जिज्ञासा को प्रोत्साहित करते रहे। उनके निरंतर प्रयास, मेहनत और समर्पण से ये उपलब्धि हासिल हुई है।
इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक ओमप्रकाश, सीईओ रामधारी, राजेन्द्र सिंह, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, वरिष्ठ विभाग के मुिखया सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह, जसबीर जांगिड़ आदि भी उपस्थित थे।