Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद-गोहाना नेशनल हाईवे का लुदाना टोल प्लाजा बंद

वाहन चालकों को मिली बड़ी राहत, कम होगा बसों का किराया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुराने जींद-गोहाना नेशनल हाईवे पर लुदाना गांव में बंद किया गया टोल प्लाजा। -हप्र
Advertisement

जींद, 19 मई (हप्र)

पुराने जींद-गोहाना नेशनल हाईवे से जींद से गोहाना और गोहाना से जींद आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब उन्हें जींद के लुदाना गांव में बने टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा। लुदाना तोल प्लाजा बंद होने से जींद- गोहाना रूट पर रोडवेज और निजी बसों का किराया भी कुछ कम होगा।

Advertisement

जींद- गोहाना नेशनल हाईवे पर लुदाना के पास स्थित टोल प्लाजा अब बंद हो गया है। इस हाईवे से वाहन चालक अब बिना टोल दिए ही गुजर सकेंगे। दरअसल गोहाना रोड के समानांतर जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे निकला है, जो दो-तीन माह पहले ही शुरू हुआ है। ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे चाबरी-भिड़ताना के एरिया में टोल प्लाजा बनाया गया है। दोनों हाईवे एक ही अथॉरिटी का पार्ट हैं, तथा नया ग्रीन फील्ड हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे पर वाहनों की संख्या बहुत कम रह गई है। इस कारण पुराने हाईवे पर लगे टोल को नए ग्रीन फील्ड हाईवे पर शिफ्ट कर दिया गया है। अब वाहन चालक जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड से टोल देकर और पुराने जींद-गोहाना नेशनल हाईवे पर बिना टोल दिए यात्रा कर सकते हैं। इससे जींद से भंबेवा, नूरन खेड़ा, बुटाना और आगे गोहाना जाने वाले वाहन चालकों को टोल फीस से पूरी तरह मुक्ति मिल गई है। इसी तरह पुराने जींद- गोहाना नेशनल हाईवे से गोहाना की तरफ से जींद आने वाले वाहनों को भी टोल नहीं देना पड़ेगा। इससे इस रूट पर चलने वाली हरियाणा रोडवेज और सहकारी परिवहन समितियों की बसों का किराया भी कुछ कम होगा। लुदाना टोल प्लाजा के कारण जींद-गोहाना रूट पर बस किराए में वृद्धि हुई थी।

साल 2019 में शुरू हुआ था टोल

साल 2019 में जींद-गोहाना रोड को नेशनल हाईवे में अपग्रेड कर इसे 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा कर दिया गया था। नेशनल हाईवे अथारिटी के अधीन इस हाईवे पर लुदाना के पास तीन लेन का टोल प्लाजा बनाया गया था। इस पर कार, जीप, लाइट व्हीकल का टोल करीब 60 रुपए एक साइड और 100 रुपए दोनों साइड का था। जींद से होकर सोनीपत, दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक इस हाईवे से गुजरते समय टोल देकर जाते थे। इसके बाद 2020 में जींद से सोनीपत के बीच ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ। यह हाईवे किसी भी गांव से होकर नहीं गुजर रहा है। सभी गांवों के खेतों से होकर गुजरने के कारण इस हाईवे का नाम ग्रीन फील्ड हाईवे रखा गया है। नया हाईवे शुरू होने के बाद पुराने हाईवे पर वाहनों की संख्या बहुत कम रह गई है। इसके अलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार दोनों जगह टोल नहीं रख सकते, इसलिए पुराने हाईवे से टोल बंद कर इसे नए ग्रीन फील्ड पर शिफ्ट कर दिया गया है।

रोड सेफ्टी की बैठक में दी जानकारी

रोड सेफ्टी टीम के गैर-सरकारी सदस्य सुनील वशिष्ठ ने बताया कि पुराने जींद- गोहाना नेशनल हाईवे के लुदाना टोल को नए जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड हाईवे पर शिफ्ट करने की जानकारी रोड सेफ्टी की बैठक में दी गई। रोड सेफ्टी की मीटिंग में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा को बताया कि लुदाना टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है।

Advertisement
×