जींद जेल में लोक अदालत, 9 बंदियों को किया अंडरगोन
जींद, 4 जून (हप्र) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बुधवार को जिला जेल में सीजेएम मोनिका की अध्यक्षता में जेल लोक अदालत का आयोजन किया। इस अवसर पर 10 मामले विचार के लिए रखे गए। इनमें से 6 मुकदमों को...
जींद में बुधवार को जिला जेल में आयोजित जेल लोक अदालत में मामलों की सुनवाई करतीं सीजेएम मोनिका। -हप्र
Advertisement
जींद, 4 जून (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बुधवार को जिला जेल में सीजेएम मोनिका की अध्यक्षता में जेल लोक अदालत का आयोजन किया। इस अवसर पर 10 मामले विचार के लिए रखे गए। इनमें से 6 मुकदमों को अंडरगोन कर दिया। यदि इन विचाराधीन बंदियों पर और कोई मामला लंबित नहीं हुआ तो उन्हें रिहा करने के आदेश पारित किए गए। सीजेएम ने बाद में जिला जेल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कैदियों व हवालातियों की समस्याएं सुनीं और समाधान संबंधी जानकारी दी।
Advertisement
इसके अतिरिक्त सीजेएम ने जेल में बंद कैदियों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी के लिए वकील की आवश्यकता है, तो वे प्राधिकरण के अधीन वकील की निःशुल्क सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लिखित अर्जी जेल प्रशासन या न्याय रक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में भेजी जा सकती है।
Advertisement
×