नशीली दवा बेचने पर 9 दुकानों के लाइसेंस निलंबित, एक रद्द
हिसार, 6 मई (हप्र)
उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनकॉर्ड एवं पीएनडीटी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। पिछले माह एनडीपीएस दवाइयों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाए जाने पर 9 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस को सस्पेंड किया गया है। वहीं एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया तथा 7 मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि नशे के अवैध कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि नशे की ओवरडोज से होने वाली मौतों को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाएं अधिक होती हैं, वहां विशेष निगरानी और गश्त बढ़ाई गई है। साथ ही नशा तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
हांसी एसडीएम राजेश खोथ ने बताया कि उन्होंने सिसाय गांव में 15 से अधिक युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हें निर्माण कार्यों, हलवाई, प्लंबिंग आदि कारीगरी के कार्यों में लगाया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नशे की लत से छुटकारा दिलवाकर युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी तरह जिला स्तरीय पीएनडीटी की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की जानकारी ली गई। लिंगानुपात में गिरावट वाले क्षेत्र, विशेष रूप से सिसाय, बरवाला, खांडा खेड़ी, सोरखी, आर्य नगर, मिर्चपुर, उकलाना, सीसवाल, मंगाली व अर्बन एरिया में स्थिति चिंताजनक पाई गई है।