Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खुशीराम हुड्डा सर्वसम्मति से बने रोहतक ब्लॉक समिति चेयरमैन, सोनू वाइस चेयरमैन

30 सदस्यों में से 22 सदस्यों ने किया समर्थन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक ब्लॉक समिति के नवनियुक्त चेयरमैन खुशीराम हुड्डा व वाइस चेयरमैन सोनू को बधाई देते डीडीपीओ राजपाल चहल । -हप्र
Advertisement
रोहतक, 16 मई (हप्र)रोहतक ब्लॉक समिति के चुनाव में शुक्रवार को खुशीराम हुड्डा को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया। वहीं, सोनू को वाइस चेयरमैन चुना गया है। डीडीपीओ राजपाल चहल की मौजूदगी में हुए चुनाव में सभी 30 सदस्य मौजूद रहे। बैठक में 22 सदस्यों ने एकजुट होकर खुशीराम हुड्डा का समर्थन किया।
Advertisement

उल्लेखनीय है कि पूर्व चेयरमैन सुनील के खिलाफ पार्षदों ने 4 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पारित किया जिसमें 22 सदस्यों ने उनके खिलाफ वोट डाले थे। एडीसी नरेंद्र की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव को पारित किया था। इससे पहले ब्लॉक समिति पार्षद खुशीराम के नेतृत्व में 17 मार्च को 21 पार्षदों ने चेयरमैन सुनील के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एडीसी को ज्ञापन दिया था।

शुक्रवार को डीडीपीओ राजपाल चहल की मौजूदगी में पंचायत समिति कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया गया। चेयरमैन के लिए केवल खुशीराम हुड्डा ने ही नामांकन भरा, जिसके बाद उन्हें सर्वसम्मति से चेयरमैन घोषित कर दिया। वहीं, वाइस चेयरमैन के लिए खुशीराम के समर्थक 4 पार्षदों ने नामांकन कर दिया। इसके बाद चेयरमैन खुशीराम ने सोनू के नाम का अनुमोदन किया जिस पर सभी ने सहमति जता दी।

आरटीआई से हुआ था घपले का खुलासा

पार्षद व नवनियुक्त चेयरमैन खुशीराम ने बताया कि पूर्व चेयरमैन सुनील के खिलाफ आरटीआई लगाई थी, जिसमें ढाई करोड़ रुपये के घपले का खुलासा हुआ था। जो काम 2022 से पहले पिछले कार्यकाल में हुए थे, उनकी पेमेंट अब की गई है, जो गलत है। इसी को लेकर सभी पार्षदों को एकजुट किया गया और अब उन्हें चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक समिति के हर वार्ड में विकास कार्य करवाए जाएंगे। अब ब्लॉक समिति में भी ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी और रोहतक ब्लॉक को नंबर वन बनाया जाएगा।

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया चुनाव

डीडीपीओ राजपाल चहल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ब्लॉक समिति चेयरमैन का चुनाव करवाया गया। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी जाएगी। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद नवनियुक्त पदाधिकारी अपना कार्य शुरू कर सकते हैं।

Advertisement
×