Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशे के खिलाफ सीएम नायब सैनी के साथ साइकिल चलाएंगे खाप चौधरी

जींद के रेड लाइट चौक से नशे को सीएम देंगे रेड सिग्नल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद के कंडेला गांव में अपने साथियों के साथ साइकिल चलाने की रिहर्सल करते खाप नेता टेकराम कंडेला। -हप्र
Advertisement
जींद, 24 अप्रैल (हप्र)

नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जिले में निकाली जा रही साइक्लोथोन यात्रा में सीएम नायब सैनी के साथ जींद के खाप चौधरी भी साइकिल चलाते नजर आएंगे। खाप चौधरियों ने अपनी साइकलों को सीएम के साथ कदमताल की खातिर तैयार कर लिया। दूसरी सिर्फ जींद जिला प्रशासन ने भी शुक्रवार की साइक्लोथोन यात्रा की तैयारियों को अपनी तरफ से अंतिम रूप दे दिया।

Advertisement

सीएम नायब सैनी जींद के रेड लाइट चौक से नशे को रोकने के लिए रेड लाइट दिखाएंगे। सीएम नायब सैनी शुक्रवार सुबह 6 बजे जींद में गोहाना रोड स्थित पुराने बस अड्डे के पास के लाल बत्ती चौक से नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यही हरी झंडी हकीकत में नशे के लिए रेड सिग्नल होगी।

सर्वजातीय सर्वखाप और भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने बृहस्पतिवार को अपने साथियों के साथ साइकिल चलाने का अभ्यास किया। टेकराम कंडेला ने कहा कि हरियाणा में नशे को रोकने के लिए खाप पंचायत और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को कंडेला गांव में खुद साइकिल चलाकर इस अभियान की रिहर्सल की। कंडेला के साथ किसान यूनियन के अध्यक्ष हजूरा सिंह, अजमेर दालमवाला, रामकिशन रेढू, रणधीर सिंह गोयत, ओमी रेढू, राजकुवार रेढू, प्रेम रेढू आदि मौजूद थे।

जींद के रेड लाइट चौक से नशे को रेड सिग्नल देंगे सीएम

सीएम नायब सैनी शुक्रवार सुबह जींद के पुराने बस स्टैंड के पास के रेड लाइट चौक से जींद और प्रदेश के दूसरे जिलों में नशे को रेड सिग्नल दिखाएंगे। पुराने बस अड्डे के पास सीएम के कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने मंच तैयार करवा दिया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि शुक्रवार को जींद से नशे के खिलाफ एक बड़ा संदेश सीएम नायब सैनी द्वारा लोगों और खासकर युवा पीढ़ी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार के सीएम के कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

गोहाना रोड शुक्रवार सुबह ट्रैफिक के लिए रहेगा बंद

जींद का वीवीआईपी और सबसे व्यस्त गोहाना रोड शुक्रवार सुबह ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा। गोहाना रोड के ट्रैफिक को दूसरे मार्गो से डायवर्ट करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही पुलिस को निर्देश दे दिए हैं, ताकि साइक्लोथॉन यात्रा में ट्रैफिक के कारण किसी भी तरह का विघ्न नहीं पड़े।

Advertisement
×