जजपा को नहीं ओपी चौटाला की फोटो लगाने का अधिकार : बिजेंद्र रेढू
जींद, 18 मई (हप्र)
इनेलो के जिला प्रधान बिजेंद्र रेढू ने कहा कि जजपा को अपने बैनर पर पूर्व सीएम दिवंगत ओमप्रकाश चौटाला का फोटो लगाने का कोई भी राजनीतिक अधिकार नहीं है। पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने जिंदा रहते ही पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। अब अपनी बंद हो चुकी राजनीतिक दुकान को फिर से चमकाने के लिए जजपा पूर्व सीएम ओपी चौटाला के फोटो का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के समर्थक अच्छी तरह जानते हैं कि ओमप्रकाश चौटाला के आशीर्वाद का हाथ किसके सिर पर था। रविवार को यहां बातचीत में बिजेंद्र रेढू ने कहा कि इनेलो से अलग होकर जब पूर्व सांसद अजय चौटाला ने जननायक जनता पार्टी बनाई थी, तब पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने नई पार्टी बनाने वालों को गद्दार बताया था।
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने अभय सिंह चौटाला को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। जब तक चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जिंदा रहे, जननायक जनता पार्टी ने कभी भी उनकी फोटो अपने बैनर पर नहीं लगाए। उनके निधन के बाद जननायक जनता पार्टी ने जिस तरह से उनके फोटो को अपने बैनर पर लगाया है, उससे साफ हो गया है कि जजपा को जनता पूरी तरह कर चुकी है।