चरखी दादरी, 25 अप्रैल (हप्र)यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम बार ही भागीदारी कर 599वीं रैंक हासिल करने पर गांव मांढी निवासी जितेंद्र कुमार का शुक्रवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों द्वारा जितेन्द्र कुमार को खुली जीप से समारोह स्थल तक ढोल नंगाड़ों के साथ लाया गया और उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर व फूल मालाओं के साथ सम्मान किया।जितेंद्र कुमार ने अपनी उपलब्धि का श्रेय परिवार के साथ-साथ गुरुजनों को दिया। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चों पर माता-पिता को विश्वास करना होगा। कभी-कभी एक प्रयास में बड़ी सफलता नहीं मिलती तो विश्वास बनाए रखना होगा और उसे आगे अवसर देना चाहिए। इस दौरान पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने जितेंद्र को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की।इस अवसर पर पूर्व विधायक नृपेन्द्र मांढी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा, पंचायत समिति चेयरमैन आनन्द फौजी, प्रेरक संघ प्रदेश अध्यक्ष मा. विनोद मांढी, सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र मांढी, कृष्ण जेवली, मा. युद्धवीर, मा. नवीन जेवली, पूर्व सरपंच दलबीर, सरपंच अशोक, प्रदीप बाढड़ा, बलवान आर्य, मा. वीरेन्द्र साहू इत्यादि मौजूद रहे।