एचएयू में लाठीचार्ज के विरोध में इनसो ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञाापन
भिवानी, 17 जून (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (एचएयू) में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को छात्र संगठन इनसो ने शहर में जोरदार प्रदर्शन किया और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ा तथा जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपकर लाठीचार्ज के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों में इनेसो के पूर्व जिला अध्यक्ष सेठी धनाना ने कहा कि छात्र अपनी स्कॉलरशिप की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन एचएयू प्रशासन द्वारा छात्रों के हितों की आवाज को दबाने के लिए उन पर लाठीचार्ज के आदेश दिए, जो कि ना केवल अमानवीय है, बल्कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन भी है। इस मौके पर छात्र नेता नितिन सैन ने कहा कि छात्रों की मांगें पूरी तरह से जायज हैं। यदि कोई नीति गरीब और मेहनती छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित करती है तो उसका विरोध होना स्वाभाविक है, लेकिन उसका जवाब लाठी और डर के जरिए देना बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि इनसो छात्र हित को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रही है तथा उनके हित की लड़ाई मजबूती से लड़ी है। अबकी बार भी लाठीचार्ज के शिकार हुए छात्रों को न्याय दिलाने में इनसो किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। छात्र नेता मोहित आसलवास ने कहा कि इनसो चेतावनी देती है कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर विकास, प्रमोद, संकेत, अजय, विकास, नितेश, मोहित, संकल्प, अजय, सूरज, आशीष, सोहिल मौजूद थे।