Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जिला मुख्यालयों पर विशेष कैंप लगाकर दी जाएगी योजनाओं की जानकारी

मंत्री अरविंद शर्मा ने 71वें सहकारिता सप्ताह समारोह को किया संबोधित, कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह का शुभारंभ करते सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा।-हप्र
Advertisement

रोहतक, 15 नवंबर (हप्र)

प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के सपने को साकार करना है। इसके लिए आने वाले समय में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से लोगों को सहकारिता की जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने ग्रुप बनाकर सहकारिता से जुड़कर स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने कहा कि सहकारिता को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की अपार संभावनाएं हैं। आने वाले समय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर विकसित करना है।

Advertisement

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार को 71वें सहकारिता सप्ताह के तहत स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि हरियाणा के प्रत्येक गांव में पैक्स स्थापित हों और अधिक से अधिक लोग इनसे जुड़ें। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग का लक्ष्य एक और एक दो नहीं बल्कि एक और एक 11 मानकर काम करना है। शर्मा ने बताया कि 71 वें सहकारिता सप्ताह कार्यक्रम के समापन के अवसर पर गुरुग्राम में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर तरक्की कर रहा है और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की बहुत ही कारगर नीतियों की बदौलत सहकारिता क्षेत्र नए आयाम स्थापित कर रहा है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक हरियाणा के दूध के उत्पादों की मांग दूसरे प्रदेशों में थी। उन्होंने कहा कि दुबई और आबू धाबी में भी हैफेड के प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट किया जा रहा है। उन्होंने समारोह में उपस्थित सहकारिता विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे ऐसे प्रभावशाली ढंग से कार्य करें जिससे कि चंद ही दिनों में सहकारिता क्षेत्र में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो। सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने कहा कि सहकारिता विभाग किसानों के साथ-साथ आमजन को खुशहाल बनाने का काम कर रहा है। प्रदेश में सहकारिता के विजन को साकार किया जा रहा है।

सहकारिता सप्ताह समारोह को हरकोफेड के चेयरमैन वेदफूला, शुगरफेड के चेयरमैन धर्मवीर डागर, मॉर्गेज बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा, हरको बैंक के चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी ने भी अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी। हरकोफैड की प्रबंध निदेशक सुमन बल्हारा ने आभार प्रकट किया। समारोह में सहकारिता के क्षेत्र में कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। समारोह के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

प्रदर्शनी में हैफेड ने तेल, चावल, चीनी, घी, वीटा का उत्पाद, सहकारी चीनी मिल द्वारा चीनी, गन्ना उत्पादन, बैंकिंग प्रणाली ट्रैक्टर, कृषि मशीनरी, पंचकूला से सहकारिता विभाग द्वारा ट्रैक्टर के नमूने, हरको हेड द्वारा जूट बैग, पानीपत द्वारा गर्म कंबल और बेडशीट, केंद्रीय सहकारी बैंक रोहतक द्वारा शहद और महिलाओं के श्रृंगार का सामान, सूमाखेड़ा रेवाड़ी द्वारा पीतल के बर्तन और बैग, सोनीपत द्वारा अचार के उत्पाद, सिरसा द्वारा शीशम, तुलसी, बेरी के शहर के उत्पादन, यमुनानगर द्वारा फ्रूट के उत्पाद, दी हरियाणा स्टेट सीएम पैक्स एलटीएम द्वारा कृषि यंत्र का प्रदर्शन किया गया।

समारोह में ये रहे मुख्य रूप से मौजूद

प्रदेश स्तरीय सहकारी सप्ताह समारोह के दौरान डीसी धीरेंद्र खड़गटा, शुगरफेड के एमडी कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी नरेंद्र कुमार, एसडीएम आशीष कुमार, शुगर मिल रोहतक की एमडी मेजर गायत्री अहलावत, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, संयुक्त रजिस्ट्रार हरप्रीत कौर, शुगर मिल पलवल के एमडी विशाल, शुगर मिल कैथल के एमडी कृष्ण कुमार, हाऊस फैड के एमडी योगेश शर्मा, श्रम एवं निर्माण के एमडी वीरेंद्र दहिया, डेयरी फैड के एमडी रोहित यादव, हरको बैंक के एमडी प्रफुल रंजन, अतिरिक्त रजिस्ट्रार कवित धनखड़, डिप्टी रजिस्ट्रार सरिता राठी सहित विभाग के अनेक अधिकारियों के अलावा पूर्व डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, नरेंद्र खट्टïर, नरेंद्र वत्स, गुलशन दुआ, हरिओम तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement
×