रोहतक, 15 मई (निस)भाजपा द्वारा आॅपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैनिको के शौर्य के सम्मान में वीरवार को रोहतक लोकसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा न सिर्फ सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की एक झलक भी है।उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने छेडछाड शुरू की तो उसके बदले में हमारी वीर सेना ने पाकिस्तान के एयरपोर्ट, डिफेंस व अन्य स्थानों पर जोरदार हमला किया। भारत ने नई टेक्नोलॉजी से आसमान में शानदार लड़ाई लड़ी है और साबित कर दिया कि हम चोट मारेंगे तो सही ठिकानों पर मारेंगे। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारत अपने फैसलों पर चलता है।इस हमले से पाकिस्तान का कलेजा हिल गया तब पाकिस्तान ने युद्ध रोकने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कह दिया है कि ऑप्रेशन सिंदूर स्थगित किया है बंद नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत,खून और पानी एक साथ नही बहेगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर रामावतार वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका, विकास वाल्मीकि, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक, जिला परिषद चेयरमैन मंजू हुडडा, रेणु डाबला, दीपक हुड्डा, राजकमल सहगल, प्रतिभा सुमन, सरिता नारायण, डिंपल जैन, प्रवीण कौशिक, हरीश कौशिक व चेतना अरोडा व नवीन ढुल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।