Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिछले 10 साल में भाजपा ने रोहतक में विकास पर फोकस नहीं किया: दीपेंद्र

मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में सांसद ने लोगों से की मतदान की अपील
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करते दीपेंद्र हुड्डा। -निस
Advertisement

रोहतक, 23 फरवरी (निस)

Advertisement

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक को मजबूर नहीं मजबूत मेयर चाहिए। पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने रोहतक में विकास के काम पर कभी फोकस नहीं किया। घोटाले पर घोटाले हुए, लेकिन कोई जांच नहीं हुई क्योंकि ऊपर की दोनों सरकारें भाजपा की ही थी। खुद भाजपा सांसद ने खुलासा किया था कि रोहतक में अमृत योजना में 300 करोड़ का घोटाला हुआ।

उन्होंने कहा कि शहर की सीवरेज सफाई के लिये आये पैसों से सफाई तो हुई नहीं, लेकिन 300 करोड़ साफ हो गए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को रोहतक में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई व पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा का अहंकार 7वें आसमान पर पहुंच चुका है। निकाय चुनाव में जनता भाजपा के अहंकार और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम करेगी।

उन्होेंने कहा कि आज रोहतक दुर्दशा का शिकार है। रोहतक में सड़कें और सीवरेज व्यवस्था बदहाल है। नई सड़कें बनाना तो दूर, सरकार उन पर पैच वर्क तक नहीं करवा पा रही। भाजपा लोगों को पीने लायक पानी तक मुहैया करवाने में नाकाम साबित हुई है। लोग मूलभूत सुविधाओं तक को तरस गए हैं। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा लेकिन पिछले 10 साल में विकास की पटरी से उतर गया। उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील की। मौके पर विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, चक्रवर्ती शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।

Advertisement
×