हड्डी जांच शिविर में 90 लोगों की मशीनों से जांच व फिजियोथैरेपी
भिवानी, 23 फरवरी (हप्र)
नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जामपुर सेवा समिति की ओर से हर माह के अंतिम रविवार को हड्डी जांच शिविर का आयोजन करवाया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को कृष्णा कॉलोनी स्थित डॉ. विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में आयोजित शिविर में 90 मरीजों की मशीन द्वारा हड्डियों की संपूर्ण जांच व फिजियोथैरेपी की गई। शिविर का शुभारंभ जोगीवाला मंदिर महंत वेदनाथ महाराज ने रिबन काटकर किया। शिविर में कल्याणी अस्पताल गुरूग्राम से डॉ. विक्रांत खन्ना ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर जामपुर सेवा समिति के प्रधान गोपाल कृष्ण पोपली एवं महासचिव विनोद मिर्ग ने कहा कि गलत आहार और खराब जीवन शैली के कारण केवल बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि बच्चे व युवा भी हुड्डी से जुड़ी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में प्रत्येक जन को अपने आहार पर विशेषतौर पर ध्यान देना चाहिए तथा नियमित तौर पर व्यायाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर नागरिकों को अपनी हड्डियों की सेहत को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजित होने वाले जांच शिविर जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होते हैं। इसीलिए जरूरतमंद लोगों को ऐसे शिविरों का लाभ उठाना चाहिए और अपने शरीर को बीमारियों से बचाना चाहिए।