‘पेड़ और जल बचेगा तो जीवन बचेगा’
भिवानी (हप्र) :
भिवानी के ढ़ाणा लाढऩपुर गांव में पौधारोपण अभियान के दौरान युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान ने कहा कि आज जो प्रकृति में परिवर्तन होता जा रहा है, प्रतिदिन गर्मी भीषण रूप धाराण करती जा रही है। यह सब प्रकृति के साथ की जा रही छेड़खानी का परिणाम है, जिसके कारण वायू प्रदुषण बढ़ता जा रहा है, जल का स्तर प्रतिदिन कम होता जा रहा है। अगर समय रहते इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो एक दिन पृथ्वी से जीवन ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और जल का संरक्षण करना बहुत जरूरी है। ये दोनों चीजें बचेंगी तो ही जीवन बचेगा। उन्होंने कहा कि पेड़ रहेंगे तो स्वास्थ्य स्वास्थ्य ठीक रहेगा, जल व्यर्थ में नहीं बहाना चाहिए हम सबको मिलकर एक मुहिम चलानी चाहिए। इस अवसर पर मुकेश शर्मा ढाणी माहु, राजकुमार सांगा, आलोक कुमार एडवोकेट, संतरा देवी, इंद्र सिंह सोनी, राकेश कुमार चिल्लर उपस्थित रहे।