अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं तो सीएम आवास का होगा घेराव
रोहतक, 18 फरवरी (निस)
मिशन एकता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांता आलड़िया ने आरोप लगाया कि भाजपा व कांग्रेस ने हमेशा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि झज्जर रोड स्थित पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसे असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज हुई थी, लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते समाज के लोगों में भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दस दिन में प्रशासन ने बाबा साहब अम्बेडकर की तोड़ी गई प्रतिमा को ठीक नहीं करवाया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो दलित एवं पिछड़ा वर्ग समाज के लोग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास व डीजीपी कार्यालय का घेराव करेंगे। मिशन एकता समिति के पदाधिकारियों ने इस संबंध में उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा व डीएसपी रविन्द्र खुडिया को ज्ञापन भी सौंपा।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांता आलड़िया ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने हमेशा दलित एवं पिछडा वर्ग समाज के हितों की अनदेखी की है। राजनीतिक पार्टियां समाज के लोगों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करती हैं और सत्ता में आने के बाद समाज के लोगों का शोषण करना शुरू कर देती हैं।
उन्होंने बताया कि झज्जर रोड स्थित पार्क में समिति द्वारा करीब छह लाख रुपये अपने निजी कोष से खर्च कर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसे असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन व सरकार बाबा साहब अम्बेडकर की तोड़ी गई प्रतिमा को ठीक नहीं करवा सकता है तो वह समिति को सौंप दे, अन्यथा समाज के लोग सड़क पर उतर पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उपायुक्त व डीएसपी ने समिति पदाधिकारियों को इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विक्रजीत सिंह, कृष्ण माजरा, सुनील दहिया, डॉ. राजेश, अशोक दहिया, कृष्ण कुमार, मंजीत कौर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।