अहिल्याबाई जैसी नारी वीरांगना बनने के लिए कर रहा था मोटिवेट, ठेस पहुंचाना मंशा नहीं थी : जांगड़ा
रोहतक, 25 मई (निस)
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा भिवानी में पहलगाम हमले की शिकार महिलाओं के बारे में दिए गए विवादित बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनका भाव अहिल्याबाई होलकर जैसी नारी वीरांगना बनने के लिए था। उन्होंने कहा था कि भारतीय नारी अहिल्याबाई जैसी बने ताकि किसी भी परिस्थिति में वह किसी का भी मुकाबला कर सके।
महिलाओं को मोटिवेशनल के लिए ऐसी बातें की थी उनकी ओर कोई मंशा नहीं थी। इस बात को लेकर अपना स्पष्टीकरण में दे चुका है, उनका कहना है कि उनका भाव किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने माना कि वहां आतंकवादी थे और वह लोगों की हत्या करने के लिए आए थे, लेकिन फिर उन्होंने दोहरा की ऐसी स्थिति में भी सामना करना चाहिए।
राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री जयशंकर को जयचंद कहने पर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता वह कुछ भी कह देते हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज देश चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत विश्व की पहली अर्थव्यवस्था बनेगा और नरेंद्र मोदी यह करके दिखाएंगे क्योंकि जिस तरह से वह कार्य कर रहे हैं।