Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नलवा में अधूरे वादों के खिलाफ भूख हड़ताल और शांतिपूर्ण मार्च

हिसार, 26 मई (हप्र) सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान जनता के साथ किए गए वादे पूरा न करके विश्वासघात करने के विरोध में सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व किसान नेता अनिल मान के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 26 मई (हप्र)

सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान जनता के साथ किए गए वादे पूरा न करके विश्वासघात करने के विरोध में सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व किसान नेता अनिल मान के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से लघु सचिवालय तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया। मार्च के बाद अनिल मान ने एक दिन की भूख हड़ताल भी की। उन्होंने बताया कि नलवा विधानसभा द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादे किसानों को नहरों में पानी, हर घर में साफ पीने का पानी, युवाओं को रोजगार, स्कूलों का सुधार, नशाबंदी, महिलाओं को 2100 मासिक और 500 में गैस सिलेंडर, चुनाव जीतने के सात महीने बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। अनिल मान ने स्पष्ट कहा है कि अगर विधायक अपने वादे नहीं निभाते तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अगली भूख हड़ताल भाजपा कार्यालय के बाहर की जाएगी और विधायक को वादे पूरे करने के लिए मजबूर किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
×