Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमेरिका में घुसते ही 5 घंटे बाद पकड़ा गया, डिपोर्ट किया

पिता ने एजेंट के खिलाफ दर्ज कराया मामला, बोले-एजेंट ने 40 लाख ठगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 23 फरवरी (हप्र)

Advertisement

अमेरिका से डिपोर्ट हुए खानपुर खुर्द के युवक के पिता ने करनाल के एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि अमेरिका भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी की।पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। गांव खानपुर खुर्द निवासी किसान नरेंद्र कुमार ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा निशांत 12वीं तक पढ़ा है। बेटे को विदेश भेजने के नाम पर मार्च, 2024 में अपने रिश्तेदार करनाल के नरुखेड़ी निवासी विक्रम से बात की थी। विक्रम ने कहा था कि उनके गांव का राजेश निशांत को विदेश भेज देगा। राजेश ने इसके लिए 40 लाख रुपये देने की बात कही थी। पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 4-5 दिन बाद ही उसने बेटे का पासपोर्ट मंगवा लिया था। वीजा और टिकट बनवाने की बात की थी। उसके बावजूद बेटे को डंकी के रास्ते अमेरिका भेजा गया। अब उसे डिपोर्ट कर दिया गया। बरोदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाल सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

3 हजार डॉलर देकर 5 लाख रुपये लिए

पीड़ित ने बताया कि मई, 2024 में राजेश उनके घर पर 3 हजार डॉलर लेकर आया था। उन्हें देने के बाद उनसे नकद रुपये मांगे थे। तब उन्होंने गोहाना मंडी के आढ़ती की दुकान से 5 लाख रुपये लेकर उसे दिए थे। आरोपी ने 25 मई, 2024 को बेटे को दिल्ली भेजने को कहा था। वहां बेटे को एक व्यक्ति ने पासपोर्ट, दुबई का वीजा व टिकट दिया था। 27 मई, 2024 की रात बेटा दुबई के लिए गया था। उनके बताए होटल में बेटा डेढ़ माह दुबई रहकर लौट आया था। 20 दिन मुंबई रहकर बेटा घर आ गया था। रुपये वापस मांगे तो कहा कि 10-15 दिन में अमेरिका भेज देगा। 26 सितंबर, 2024 को निशांत को मुंबई से गुयाना भेजा। 13 जनवरी को तेजवाना बॉर्डर से अमेरिका में प्रवेश कराया। 5-6 घंटे बाद अमेरिका में पुलिस ने बेटे को पकड़ लिया था। 20 दिन जेल में रखकर 5 फरवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारा गया।

Advertisement
×