पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति के लिए हवन यज्ञ
सोनीपत, 5 मई (हप्र)
आम आदमी पार्टी सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष देवेंद्र गौतम की अगुवाई में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक सोनीपत पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया।
देवेंद्र गौतम ने हवन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में आप दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह समय पाकिस्तान को करारा जवाब देने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का है ताकि भविष्य में कोई भी आतंकी संगठन भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत न कर सके। इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता विमल किशोर, जिला मीडिया प्रभारी अमर दत्त भारद्वाज, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक चुघ, रामबीर डबरपुर, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ रोहिल्ला, छात्र नेता वंश आर्य व मोहित, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश पाल, शेर मोहम्मद, अजय टांक समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।