भिवानी, 11 फरवरी (हप्र)
28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला के गांव धारेडू निवासी प्रवीण भारद्वाज ने नेटबॉल की स्पर्धा में हरियाणा की तरफ से भाग लिया तथा हरियाणा की टीम ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबले मे हरियाणा की टीम ने उतराखंड की टीम को 74-71 के अंतर से हराया। इस जीत में प्रवीण भारद्धाज ने अहम रोल निभाया। प्रतियोगिता से पहले भी यह खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक प्राप्त कर चुका है।
प्रवीण भारद्धाज शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षक के पद पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाखड़ा मे कार्यरत है। उनकी उपलब्धि पर भिवानी के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है तथा वे भिवानी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किए जाने की बात कह रहे है। प्रवीण भारद्वाज ने इस जीत का श्रेय हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के प्रधान हरिओम कौशिक को दिया।