Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह से अलर्ट : अरविंद शर्मा

रोहतक, 27 मई (निस) कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक के मैना पर्यटक केन्द्र में संगठन की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा का स्वागत करते भाजपा पदाधिकारी । -निस
Advertisement

रोहतक, 27 मई (निस)

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। साथ ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैरिएंट उतना खतरनाक नहीं है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग तैयार है।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा मंगलवार को मैना टूरिस्ट काम्प्लेक्स में संगठन पदाधिकारियों, नगर पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती को लेकर सर्वसमाज में गजब का उत्साह है। इस समारोह में केन्द्र के बड़े नेताओं सहित मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं।

बाद में कैबिनेट मंत्री ने गांव पहरावर पहुंच कर प्रदेश स्तरीय समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, नगर निगम महापौर राम अवतार वाल्मीकि, हरियाणा कुश्ती संघ के प्रधान रमेश बोहर, रोहतक कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन हरीश कौशिक, दीपक नागपाल, मनीष शर्मा, अमित मग्गू, लौकी सहगल, कपिल खत्री, अशोक खुराना, प्रवीण कौशिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
×