अच्छी शिक्षा से मिलती है जीवन को नयी दिशा : कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 9 मार्च (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों के सामाजिक कर्तव्य बोध का मूल्यांकन होता है। यह अभिभावकों के लिए भी अपने बच्चों में ज्ञान के स्तर को परखने का अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को नयी दिशा देते हैं। विधायक कादियान रविवार को रेलवे रोड स्थित चिराग गार्डन में में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े, सफलता तय है। उन्होंने शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी विद्यार्थियों की रूचि अनुसार उनका सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल प्रबंधक अशोक वर्मा व प्रिंसिपल महक धनखड़ ने मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सच्चे मन से खाटू श्याम के दर्शन से दूर हो सकते हैं दु:ख
विधायक कादियान ने कहा कि सच्चे मन से खाटू श्याम के दर्शन और प्रार्थना करने से दु:ख दूर हो सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि मन्नत पूरी करने के लिए खाटू श्याम के दर्शन करना चाहिए। विधायक गांव आहुलाना के प्राचीन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम सनातन ट्रस्ट ने फाल्गुन उत्सव और भव्य श्री श्याम संकीर्तन के समापन पर भक्तों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर रमेश पहलवान, हरीश वधवा, अंकित मल्होत्रा, नपाध्यक्ष अरुण त्यागी, सुषमा अरोड़ा, दिनेश अदलखा, सुनील कादियान, निशांत समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।