Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुआं पूजन से लौट रहे चार युवकों की हादसे में मौत

कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे पर डम्पर में घुसी कार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा में कनीना-महेंद्रगढ़ हाईवे पर रविवार देर रात हादसे का शिकार हुई कार को हटाते बचाव कर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

सुनील दीक्षित/ निस

कनीना, 2 जून

Advertisement

महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे नंबर 24 पर रविवार रात करीब दो बजे हुए एक हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी। वह वर्ना कार में महेंद्रगढ़ से कनीना की ओर जा रहे थे। उन्हाणी गांव के पास क्षतिग्रस्त सड़क पर उबड़-खाबड़ लगाई गयी आरसीसी टाइलों पर उनकी कार असंतुलित हो गयी और सामने जा रहे एक डम्पर में घुस गयी। यह सड़क रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लंबे समय से लीक साइफन के कारण टूटी हुई है। माना जा रहा है कि इसी का खमियाजा इन युवकों को भगुतना पड़ा। इस सड़क को ठीक करवाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और सीएम विंडो तक गुहार लगाई गई थी।

हादसा इतना भीषण था कि करीब साढ़े चार घंटे बाद दो क्रेन और कटर मशीन से कार को काटकर निकाला गया। हादसे में मारे गये युवकों की पहचान गुरुग्राम के शिकोहपुर निवासी चाचा-भतीजा गौरव (28) और सचिन (26), फकरपुर के कंवरपाल उर्फ मोनू (26) तथा सहारनपुर के अंकित (28) के रूप में हुई है। वह निम्भेडा गांव में आयोजित कुआं पूजन समारोह से लौट रहे थे। कार गौरव चला रहा था। कंवरपाल की शादी को अभी महज दो महीने हुए थे।

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क हादसों में कमी लाने के लिए प्रयासरत है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों को 15 जून से पहले ठीक करने का लक्ष्य रखा हुआ है। प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि खून की आवश्यकता जरूरतमंद व्यक्तियों को है, सड़क को नहीं।

Advertisement
×