ट्रक का शीशा तोड़कर 11.75 लाख चुराने के चार आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपये बरामद
बल्लभगढ़, 21 फरवरी (निस)
अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने ट्रक का शीशा तोड़कर 11.75 लाख रुपये चुराने के 4 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 बदमाशों से 10 लाख रुपये बरामद किए हैं। इनमें से दो आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो की पहचान अवनेश, अजय, अनुज और अंकित के रूप में हुई है। आरोपी अनवेश से 9.5 लाख रुपए, अजय से 25 हजार व अनुज से 25 हजार रुपए बरामद हुए हैं।
अवनेश, अजय और अनुज उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गांव फतेहपुर और अंकित अलीगढ़ के गांव नंगला का रहने वाला है। ये आरोपी वर्तमान में बल्लभगढ़ में अलग-अलग स्थान पर रह रहे थे। आरोपी अनुज, अजय और अवनेश को आर्य नगर बल्लभगढ़ व अंकित को मुजेडी में दूध की डेयरी से गिरफ्तार किया गया है।
अमलकांत निवासी ईस्ट भाटिया कॉलोनी, बल्लभगढ़ ने दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी ट्रांसपोर्ट का काम करती है। एक ट्रक को काफी समय से ड्राइवर आदेश चलाता था। वह 3 फरवरी को लुधियाना से 11.75 लाख रुपये की पेमेंट लेकर आया था। गाड़ी को मथुरा रोड दिल्ली सराय ख्वाजा पर खड़ा करके वह दोस्त के साथ चाय की दुकान पर चला गया। वापस आने पर देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है। उसमें से पैसे गायब थे। इसकी सूचना ड्राइवर ने दी, जिसके बाद थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया।
चालक को पहले से जानते थे आरोपी
आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि अवनेश करीब 1.5 वर्ष पहले शिकायतकर्ता के पास ड्राइवर की नौकरी करता था और अनुज अब ड्राइवर है। उनको पता था कि इस गाड़ी मे पैसे आते हैं। अनुज और अजय दोनों पैसे लाने वाले ड्राइवर आदेश को अच्छी तरह से जानते थे, जिन्होने साजिश के तहत आदेश को चाय पीने के लिए बॉर्डर पर रुकवा लिया। इसके बाद अकिंत व अवनेश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अवनेश व अजय को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।