Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद-संगरूर नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर बना बड़ा खतरा

जसमेर मलिक/ हप्र जींद, 1 जून अगर आप जींद-संगरूर नेशनल हाईवे पर जा रहे हैं, तो जींद में नरवाना रोड फ्लाईओवर पर बहुत संभल कर वाहन चलाने की जरूरत है। कारण यह है कि नरवाना रोड फ्लाईओवर पर बहुत बड़ा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
तीव्र मोड़ की दीवार पर नहीं रेडियम टेप, कई जगह दरकी सड़क
Advertisement

जसमेर मलिक/ हप्र

जींद, 1 जून

Advertisement

अगर आप जींद-संगरूर नेशनल हाईवे पर जा रहे हैं, तो जींद में नरवाना रोड फ्लाईओवर पर बहुत संभल कर वाहन चलाने की जरूरत है। कारण यह है कि नरवाना रोड फ्लाईओवर पर बहुत बड़ा ट्रैफिक ब्लैक स्पॉट है, जिसे कई जान लेने के बावजूद दूर नहीं किया गया। रही-सही कसर इस फ्लाईओवर पर जगह-जगह से दरकी सड़क पूरी कर रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई साल पहले जींद-संगरूर नेशनल हाईवे का निर्माण जींद से दाता सिंह वाला गांव तक करवाया था। 2016 में इसका उद्घाटन हुआ था। करोड़ों रुपए की लागत से बने इस नेशनल हाईवे पर जींद में नरवाना रोड पर बहुत बड़ा ट्रैफिक ब्लैक स्पॉट बना हुआ है। दरअसल इस फ्लाईओवर के बीच में तीव्र मोड़ है। किसी फ्लाईओवर के बीच में इतना तीव्र मोड़ रोड सेफ्टी नियमों का बड़ा उल्लंघन है, और बड़े सड़क हादसों का कारण बनता है।

ऐसा नहीं है कि जींद में नरवाना रोड पर बने फ्लाईओवर पर सड़क हादसे नहीं हुए हों। कुछ साल पहले इस फ्लाईओवर पर एक बड़े सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर की सेफ्टी दीवार से टकराकर उछलकर नीचे जा गिरी थी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। इसके अलावा यहां कई और बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। दर्जनों वाहन यहां क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

ब्लैक स्पॉट का नहीं संकेतक

जींद में नरवाना रोड फ्लाईओवर के इस बड़े ब्लैक स्पॉट से पहले किसी तरह का कोई संकेतक वाहन चालकों के लिए नहीं लगाया गया है। कायदे से जहां भी इतना तीव्र मोड़ हो और ट्रैफिक का ब्लैक स्पॉट हो, उससे पहले चेतावनी के कई बोर्ड लगाए जाते हैं। जींद में ऐसा नहीं हुआ है। यही नहीं, नरवाना रोड फ्लाईओवर के बीच में तीव्र मोड़ की सेफ्टी दीवार पर रेडियम टेप भी नहीं लगी है, जिससे वाहन चालक को दूर से मोड़ का पता चल सके और वाहन दीवार से टकराने से बच सके।

रोड के किनारे बन चुके गड्ढे

जींद में नरवाना रोड फ्लाईओवर के बीच में तीव्र मोड़ ही सड़क हादसों का कारण बन रहा हो, ऐसा नहीं है। इस बड़े ब्लैक स्पॉट के अलावा फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय सड़क कई जगह दरक चुकी है। सड़क दरकने से गहरे गड्ढे बन चुके हैं। इन गहरे गड्ढों के कारण कई कार दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं, तो कई बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यहां फ्लाईओवर पर सड़क दरकने की समस्या का स्थाई समाधान नहीं कर पाई है। समाधान के नाम पर गड्ढों में तारकोल और बजरी भरकर केवल खानापूर्ति की जा रही है। रोड सेफ्टी सदस्य सुनील वशिष्ठ ने कहा कि मामले को रोड सेफ्टी की बैठक में उठाया जाएगा। एनएचएआई अधिकारियों को इस फ्लाईओवर पर सड़क के बार- बार दरकने की समस्या का स्थाई समाधान करने को कहा जाएगा।

Advertisement
×