राष्ट्रीय सम्मेलन में सिरसा के मछली उत्पादक किसानों ने अनुभव किए साझा
सिरसा, 15 जून (हप्र)
मध्यप्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय मत्स्य मीट-2025 का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में हरियाणा के कृषि एवं मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा, कमिश्नर अमनीत पी. कुमार, निदेशक श्रीपाल राठी, जिला मत्स्य अधिकारी सिरसा जगदीश चन्द्र एवं जिला सिरसा के झींगा मछली उत्पादक दो किसान गुरप्रीत सिंह एवं माया देवी ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में मछली उत्पादन से जुड़े किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। इस भागीदारी में सिरसा की झींगा मछली उत्पादन से जुड़ी उपलब्धियों को देशभर में प्रस्तुत किया। सम्मेलन से लौटने के बाद जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि 13 जून को हुए इस सम्मेलन में हरियाणा द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्य और उपलब्धियों को पेश किया गया, जिसमें सिरसा जिला का खासतौर पर झींगा मछली उत्पादन के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा कृषि के साथ-साथ मत्स्य पालन में तेजी से उभरता हुआ राज्य बना है। हरियाणा देश के इनलैंड (भूमि से घिरे) राज्यों में मछली उत्पादन के मामले में प्रति हेक्टेयर दूसरे स्थान पर है। हरियाणा सरकार द्वारा अनुदान हेतु वर्तमान में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत चौदह लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि सिरसा को जल कृषि क्लस्टर घोषित किया गया है, जिसकी परियोजना रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जा रही है। सिरसा में भी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना है, इसके लिए जल्द ही भूमि का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालक-झींगा पालक किसानों के तालाब के पानी व मिट्टी नमूनों की जांच के साथ झींगा-मछलियों की बीमारियों की जांच के लिए सुविधा दी जाएगी।