Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गेहूं के खेतों में लगी आग, 15 एकड़ में फसल और अवशेष हुये राख

हांसी, 23 अप्रैल (निस) गांव घिराए में खेतों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग पंद्रह एकड़ में खड़ी गेहूं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हांसी, 23 अप्रैल (निस)

गांव घिराए में खेतों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग पंद्रह एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल और गेहूं के अवशेष जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों और किसानों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग बुझने तक लगभग साढ़े चार एकड़ गेहूं, एक एकड़ जई और लगभग दस एकड़ गेहूं के फाने जलकर राख हो गए।

Advertisement

किसान बलजीत का कहना है कि उसने बड़ी मेहनत और खर्चे से यह फसल तैयार की थी, लेकिन एक ही झटके में सब बर्बाद हो गया। यह फसल अवशेष पशुओं के चारे के लिए रखे गए थे। और जल्दी ही वह तूड़ी बनवाने वाला था।

Advertisement
×