Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूरिया, डीएपी की किल्लत पर किसानों ने दिया धरना

नहला पैक्स के बाहर नारेबाजी, ताला लगाने की चेतावनी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव नहला में पैक्स के बाहर धरने पर बैठे किसान।  हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 13 फरवरी (हप्र)

किसानों को जरूरत के अनुसार डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिलने से नाराज बड़ी संख्या में किसानों ने पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के आह्वान पर बृहस्पतिवार को सहकारी समिति पैक्स नहला पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कमल सिंह ने की। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर सहकारी समिति में डीएपी एवं यूरिया खाद नहीं आई तो आठवें दिन समिति कार्यालय पर ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके पर किसान नेता ओमप्रकाश मंडा ने कहा कि विभिन्न फसलों की बुवाई के समय पर हर साल खाद की किल्लत हो जाती है। सरकार समय रहते खाद का स्टॉक नहीं करती, जिसके चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है। किसानों ने मांग की है कि उन्हें जरूरत के अनुसार डीएपी उपलब्ध करवाया जाए ताकि समय पर गेहूं की फसल में आवश्यकता अनुसार खाद डाली जा सके। उन्होंने कहा कि न तो सहकारी समितियों में खाद मिल रही है और न ही निजी दुकानों में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसानों ने अधिकारियों पर अपने चहेतों को तुरंत खाद उपलब्ध करवाने के आरोप भी लगाए है। पैक्स सचिव साधु राम ने बताया कि उन्होंने नहला के किसानों के लिए यूरिया एवं डीएपी खाद को लेकर डिमांड सरकार के पास भेजी हुई है। पिछले कई दिनों से सहकारी समिति में खाद नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर दूसरी पैक्स सहकारी समिति में खाद मिलती है तो नहला के किसानों को अवश्य उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर बलवान सिंह नहला, छिंद्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह मोचीवाली, आत्माराम, मेनपाल सिंह, जयवीर सिंह, सुरेश कुमार मुंड आदि मौजूद थे।

Advertisement

सरकार को भेजी डिमांड

पैक्स सचिव साधु राम ने बताया कि उन्होंने नहला के किसानों के लिए यूरिया एवं डीएपी खाद को लेकर डिमांड सरकार के पास भेजी हुई है। पिछले कई दिनों से सहकारी समिति में खाद नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर दूसरी पैक्स सहकारी समिति में खाद मिलती है तो नहला के किसानों को अवश्य उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर बलवान सिंह नहला, छिंद्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह मोचीवाली, आत्माराम, मेनपाल सिंह, जयवीर सिंह, सुरेश कुमार मुंड आदि मौजूद थे।

किसानों की लड़ाई सरकारों की कॉर्पोरेट हितैषी नीतियों के खिलाफ

गुहला चीका (निस) : खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन धरने के एक साल होने पर किसान संगठनों द्वारा बुलाई गई किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को गांव अरनौली से भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के बैनर तले किसानों का जत्था रवाना हुआ। किसान यूनियन स्टेट कोर कमेटी सदस्य जस्सा पूनिया व प्रदेश उपाध्यक्ष तेजेंद्र पूनिया के नेतृत्व में किसान आवाज बुलंद करेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ खनौरी बॉर्डर तक सीमित नहीं रहकर पूरे देश में फैलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसकेएम (गैर राजनीतिक) के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 77 दिनों से भूख हड़ताल पर है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल महापंचायत में अपनी बात रखेंगे ताकि किसानों की आगामी पीढिय़ों को बचाया जा सके। पुनिया ने कहा कि किसानों की लड़ाई किसी एक पार्टी विशेष से ना होकर सरकार की कार्पोरेट नीतियों के खिलाफ है। इस अवसर पर गगनदीप सिंह, अमरीका सिंह मौजूद रहे।

Advertisement
×