रोहतक, 2 जून (निस) भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हिसार के पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनहित मेें योजनाएं लागू की है और आज हर वर्ग सरकार से पूरी तरह से खुश है। कुलदीप बिश्नोई सोमवार को गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव चमारियां में संदीप हुड्डा के आवास पर पहुंचे और पुराने कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना।साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की भी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और राजनीति में असल नई ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत भी वही होते हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक जिले के साथ उनका पुराना लगाव है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी भजनलाल ने हरियाणा को विकास की नई ऊचांईयों पर ले जाने का काम किया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुलदीप बिश्नोई का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार, संदीप पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा, योगेन्द्रनाथ मल्होत्रा, रॉकी राव, रमेश गुलिया, साहिल बंसल, डॉ. राजेश सैनी, गोरा पंकज, डब्बू त्यागी, विपिन बुद्विाराजा, अशोक रोहिल्ला, सुरेन्द्र गोयल, मुकेश सरोहा, सौरभ जैन, जगजीत डागर, संदीप वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।