14.22 लाख गबन मामले में रोजगार कार्यालय का क्लर्क गिरफ्तार
सिरसा (हप्र) पुलिस टीम ने जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रोजगार कार्यालय, सिरसा में तैनात सक्षम युवा योजना में एक क्लर्क को 14 लाख 22 हजार की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस...
Advertisement
सिरसा (हप्र)
पुलिस टीम ने जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रोजगार कार्यालय, सिरसा में तैनात सक्षम युवा योजना में एक क्लर्क को 14 लाख 22 हजार की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मुकेश निवासी फ्रेन्डस कॉलोनी, हिसार रोड सिरसा रोजगार कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात था जो विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया था। क्लर्क के पद पर तैनात कर्मचारी ने 30 सितंबर, 2020 से लेकर 28 दिसंबर, 2020 तक सरकारी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए खुद की फर्जी गुगल शीट तैयार कर गलत लोगों को लाभ पहुंचाकर सरकारी राजस्व से करीब 14 लाख 22 हजार रुपये का गबन किया।
Advertisement
Advertisement
×