Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था की ठप, दिया धरना

फतेहाबाद, 16 जून (हप्र) सोमवार को अचानक हड़ताल करके नगर परिषद् के सफाई कर्मचारी मुख्य सफाई निरीक्षक के खिलाफ धरने पर बैठ गए, जिस कारण शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई। दोपहर बाद नप कर्मचारी संघ व सफाई निरीक्षक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में सोमवार को धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 16 जून (हप्र)

सोमवार को अचानक हड़ताल करके नगर परिषद् के सफाई कर्मचारी मुख्य सफाई निरीक्षक के खिलाफ धरने पर बैठ गए, जिस कारण शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई। दोपहर बाद नप कर्मचारी संघ व सफाई निरीक्षक के बीच समझौता होने के बाद कर्मचारी काम पर लौट आए। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सीएसआई छुट्‌टी के दिन भी सफाई करने का दबाव बनाता है। साथ ही यूनियन नेताओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। कर्मचारियों ने कहा कि यदि सीएसआई का व्यवहार नहीं बदला तो लंबी हड़ताल की जाएगी। पूरे जिले में सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। दूसरी तरफ कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद सीएसआई सतपाल सैनी का कहना है कि सफाई कर्मचारी बिना काम करे तनख्वाह लेना चाहते हैं। तनख़ाह लेने के लिए काम तो करना ही पड़ेगा। उन्होंने किसी से अभद्र व्यवहार नहीं किया, सिर्फ काम के लिए कहा था। काम के लिए तो कहना ही पड़ेगा। नगरपालिका कर्मचारी संघ के सचिव ओमप्रकाश लोट ने बताया कि सीएसआई सतपाल ने शुक्रवार को 11 बजे के बाद कहा था कि डीएमसी आएंगे, इसलिए कर्मचारियों को बुलाओ, जबकि 11 बजे कर्मचारी घर चले जाते हैं। नगर परिषद् कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया कि धरना स्थल पर आकर सफाई निरीक्षक द्वारा क्षमा याचना करने पर हड़ताल समाप्त करके कर्मचारी काम पर लौट आए।

Advertisement

Advertisement
×