संदिग्ध हालात में मिला बुजुर्ग का शव
रोहतक, 23 फरवरी (निस) कच्चा बेरी रोड पुल के पास एक बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह...
Advertisement
रोहतक, 23 फरवरी (निस)
कच्चा बेरी रोड पुल के पास एक बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह राहगीरों ने कच्चा बेरी रोड के पास एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव देख उन्हें सूचना दी। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुजुर्ग के शव की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
Advertisement
Advertisement
×