आरोग्य केन्द्र का निर्माण सार्थक कदम : महेश जोशी
भिवानी, 26 मई (हप्र)
स्थानीय आदर्श महिला महाविद्यालय में नव- निर्मित दर्शना गुप्ता आरोग्य केन्द्र के उद्घाटन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज का युवा वर्ग उचित जीवन शैली न अपनाने की वजह से पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं है, जिस कारण वह हर क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान नहीं दे पा रहा हैं। नव-निर्मित दर्शना गुप्ता आरोग्य केन्द्र छात्राओं की जीवन शैली को बदलने में कारगर सिद्ध होगा।
सांसद धर्मबीर सिंह ने आदर्श महिला महाविद्यालय के संस्थापकों की दूरदर्शी सोच को सराहा और कहा कि यह महाविद्यालय लाखों महिलाओं के जीवन की उन्नति में कारगर सिद्ध हुआ है। उन्होंने दर्शना गुप्ता की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका नेतृत्व केवल हरियाणा तक सीमित नहीं था अपितु दिल्ली में भी उनके सामाजिक कार्यों का नेतृत्व अग्रणी था। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी सेक्रेटरी महेश जोशी ने शिरकत की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि दर्शना गुप्ता आरोग्य केन्द्र के माध्यम से छात्राओं में तनाव प्रबंधन करने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर प्रबंध कार्यकारिणी समिति महासचिव अशोक बुवानीवाला ने स्वागत वक्तव्य में कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को भूलकर खानपान एवं जीवनशैली की और लापरवाह होती जा रही है, उनमें बढ़ता तनाव चिंता का विषय है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अलका मित्तल ने अतिथिगण का धन्यवाद किया और कैंप की सफलता पर आयोजक टीम को बधाई दी।