सीजेएम ने जेल में लगाई लोक अदालत
भिवानी, 22 मई (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीजेएम पवन कुमार की अध्यक्षता में जिला कारागार में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत में सीजेएम ने एक केस का मौके पर निपटारा किया।
सीजेएम ने बताया कि जेल में लोक अदालत आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना है। प्राधिकरण द्वारा हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को जेल के अंदर लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। जेल लोक अदालत में केसों का मौके पर ही निपटारा किया जाता है। लोक अदालत उपरांत सीजेएम पवन कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बंदियों के केसों में आ रही समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधी अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राधिकरण स्टाफ, लीगल ऐड डिफेन्स काउंसल के सदस्य व जेल स्टॉफ मौजूद रहे।