अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए चांगरोड़ वािसयों ने की नारेबाजी
चरखी दादरी, 23 फरवरी (हप्र)
गांव चांगरोड़ के ग्रामीणों ने रविवार को अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। इस अवसर ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रही। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। गांव चांगरोड़ में सूबेदार मेजर चांद सिंह यादव व सूबेदार मेजर हरी सिंह यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर आवाज उठाई जा रही है लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही। अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर विधायक, सांसद व केंद्रीय मंत्रियों व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी दिया गया है। बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ।
उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट का गठन करे नहीं तो सभी ग्रामीण मिलकर बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर वेदप्रकाश जेई, हवलदार पोहकर, प्यारेलाल, मानसिंह, नंबरदार देवेन्द्र, सरजीत यादव, डा. ओमप्रकाश, छोटा पंच, राजबाला, चमेली, अंगूरी, रामकला व सावित्री इत्यादि मौजूद रहे।