Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंद्रप्रकाश ने अंबेडकर भवन के कमरे का किया शिलान्यास, सड़कों पर 99 करोड़ खर्च करने की बात कही

हिसार, 5 जून (हप्र) विधायक चंद्रप्रकाश ने गांव असरावां में अंबेडकर भवन में कमरे के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस कमरे के निर्माण पर 4.84 लाख खर्च किए जाएंगे। इस दौरान असरावां की सरपंच माया देवी, काफी सं या...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार के असरावां में अंबेडकर भवन में कमरे के शिलान्यास कार्यक्रम मेें उपस्थित विधायक चंद्रप्रकाश व अन्य। -हप्र
Advertisement

हिसार, 5 जून (हप्र)

विधायक चंद्रप्रकाश ने गांव असरावां में अंबेडकर भवन में कमरे के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस कमरे के निर्माण पर 4.84 लाख खर्च किए जाएंगे। इस दौरान असरावां की सरपंच माया देवी, काफी सं या में ग्रामवासी, कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक चंद्रप्रकाश का जोरदार स्वागत किया। चंद्रप्रकाश ने गांव असरावां का अवलोकन किया और निर्माणाधीन पुस्तकालय का निरीक्षण भी किया।

Advertisement

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि गांववासियों द्वारा मिले मान-स मान के लिए वे तहेदिल से आभारी हंै। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके के विकास के लिए वे जी-जान से प्रयासरत हैं। इसलिए उन्होंने हलके की विभिन्न समस्याएं और विकास कार्यों की जरूरत को विधानसभा सत्र में भी उठाया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की जर्जर सड़कों की मर मत व नई सड़कों के निर्माण की मांग हलकावासी काफी समय से कर रहे हैं। अब जल्द ही सड़कों का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आदमपुर हलके में 99 करोड़ की लागत से 72 सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी मिल गई है।

विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि वे आदमपुर के विकास के लिए सतत रूप से प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा आदमपुर के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। विधायक चंद्रप्रकाश ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मु यालय को हिसार से गुरुग्राम स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आपत्ति जताई है।

Advertisement
×