सीजीएम संजीव काजला ने की पौधरोपण अभियान की शुरुआत
चरखी दादरी, 5 जून (हप्र)
शहीद दलवीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर सीजेएम संजीव काजला ने पौधरोपण कर विद्यार्थियों को अंकुरित बीज व पौधे वितरित करते हुए पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने की बात कही। जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारा ने कहा कि जुलाई महीने में स्कूल खुलते ही इस अभियान को गति दी जाएगी तथा प्रत्येक विद्यालय में पौधे भेजकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा इन्हें रोपित करने का काम किया जाएगा। प्राचार्य सुरेश यादव ने विद्यार्थियों से अपने जन्मदिन पर चॉकलेट बांटने की बजाय पेड़ लगाने की बात कही। जिला कॉर्डिनेटर डॉ. सतीश साहू ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर पेंटिंग, स्लोगन लेखन भी होगा।