सोनीपत, 4 जून (हप्र)भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी की 11 वर्षों के सुशासन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 5 जून से 15 अगस्त तक ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम चलाएगी। सतीश पूनिया बुधवार को सेक्टर-18 में पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से होगी, जिसमें हर बूथ पर पौधरोपण के साथ सुशासन की यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रदेश प्रभारी ने बताया कि 8 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति केंद्र स्तर पर ‘संकल्प सिद्ध सभाएं’ आरंभ करेंगे।वहीं, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में योग से संबंधित कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सहभागिता के साथ आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे।इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कार्यकर्ताओं से 5 जून को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ‘नवाचार दिवस’ के रूप में मनाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और सशक्त करने, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस अवसर पर संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, विधायक पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन, विधायक देवेंद्र अत्री, कार्यशाला के संयोजक सतीश नांदल, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, जींद जिलाध्यक्ष तेजिंदर ढुल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।