झज्जर कंपनी के गेट पर लगी रस्सी में उलझकर गिरा बाइक सवार, मौत
झज्जर, 12 फरवरी (हप्र)
गुरुग्राम मार्ग स्थित गांव याकूबपुर में निजी कम्पनी के गेट पर बैरिकेडिंग के साथ लगाई रस्सी में उलझकर बाइक सवार नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले में कम्पनी के ही ठेकेदार पर लापरवाहीं का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव याकूबपुर का रहने वाला दीपक अपने गांव के पास स्थित एक कम्पनी में काम करता था। वह बुधवार को भी कम्पनी में अपनी बाइक पर सवार होकर गया था। उसने हैलमेट भी पहन रखा था। जाते समय वह अचानक गेट पर लगी बैरिकेडिंग के साथ लगी रस्सी में उलझ गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दीपक का हैलमेट भी उसके सिर से निकलकर दूर जा गिरा। वह सड़क पर सिर के बल गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में सूचना के बाद कम्पनी में ही काम करने वाला मृतक का रिश्तेदार वहां मौके पर पहुंचा। तब तक दीपक दम तोड़ चुका था। मामले की सूचना उसी समय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।