भाणा ब्राहम्णा के पुनीत शर्मा की फिल्म गीता जयंती को मिला द्वितीय पुरस्कार
नरवाना, 6 अप्रैल (निस)
नरवाना के गांव भाणा ब्राहम्णा के पुनीत शर्मा ने अपनी फिल्म गीता जयंती के जरिये विश्व संवाद केंद्र द्वारा रोहतक में आयोजित हरियाणा फिल्म महोत्सव में पुरस्कार जीत कर नरवाना ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पुरस्कार वृत्त चित्र प्रोफेशनल में पुनीत शर्मा की फिल्म गीता जयंती को द्वितीय स्थान मिला और पुरस्कार हासिल करने में कामयाब रही। पुनीत शर्मा को यह पुरस्कार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के हाथों मिला। कुल 16 मिनट 50 सेकेंड की अवधि की यह शॉर्ट फिल्म हरियाणा गीता जयंती कुरुक्षेत्र की विरासत एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री है। दैनिक ट्रिब्यून से विशेष बातचीत में फिल्म निदेशक पुनीत शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फिल्म जगत को बढ़ावा देने और कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए 2 चरणों में फिल्म सिटी बनाने की जो बात की है, इससे कलाकारों को न केवल फायदा बल्कि प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इसके अलावा फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों की मांगों पर आश्वासन दिया है, जिसमें दूरदर्शन पर हफ्ते में एक बार हरियाणवी फिल्म प्रदर्शित करने, दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) को हरियाणा के प्रत्येक विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने, हर स्कूल में थिएटर एजुकेशन शुरू करना शामिल है। मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, रोहतक के मेयर रामअवतार वाल्मीकि और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, उद्योगपति राजेश जैन उपस्थित रहे।