Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लालच से बचें, वरना फंस सकते हैं धोखाधड़ी में : बालन

पुलिस कमिश्नर की युवाओं को ठगी से बचने की नसीहत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर के गांव गुढा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 18 फरवरी (हप्र)

अमेरिका सहित अन्य देशों में डंकी रूट से गए युवाओं की वापसी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद विदेश जाने की जल्दी में कुछ लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन ने इस मुद्दे पर युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि ठग सिर्फ उन्हीं को फंसाते हैं, जो खुद लालच में पड़ते हैं। बिना किसी की सहमति के कोई भी व्यक्ति डंकी रास्ते से विदेश नहीं जा सकता। इसलिए युवाओं को सतर्क रहना होगा और गैरकानूनी तरीके अपनाने से बचना होगा।

Advertisement

पुलिस कमिश्नर बालन गांव गुढ़ा में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में डंकी रूट के मामलों पर कहा कि यह धोखाधड़ी दोनों पक्षों की मिलीभगत से ही संभव होती है। उन्होंने बताया कि जब भी ऐसे मामलों की शिकायत मिलती है, पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है और कई मामलों में ठगी गई रकम की रिकवरी भी कराई गई है। उन्होंने आसौदा गांव के ऐसे ही एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है।

मनचलों पर भी होगी सख्ती :

गुढ़ा गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने नशे और अपराध के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे नशा बेचने वालों और अपराधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने गुढ़ा आईटीआई और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मनचलों द्वारा लड़कियों से की जा रही छेड़छाड़ की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कहा कि महिला पुलिस को इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही ऐसे तत्वों पर नकेल कसी जाएगी और पुलिस इन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी। बालन ने गुढ़ा के लोगों की जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग पहले से ही नशे और अपराध के खिलाफ सतर्क हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं।

Advertisement
×