हिसार बार में स्थापित की संविधान की प्रमाणिक प्रति
हिसार, 21 मई (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन हिसार द्वारा ऐतिहासिक पहल करते हुए अपनी सेंट्रल लाइब्रेरी में भारतीय संविधान की हस्तलिखित मूल प्रति की प्रमाणिक प्रति एवं संविधान निर्माता, भारत रत्न, डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य पोर्ट्रेट को विधिवत स्थापित किया गया। यह हरियाणा राज्य में अधिवक्ताओं की किसी भी बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रकार का पहला कार्यक्रम रहा जहां संविधान और उसके महान शिल्पी को बार की संस्था द्वारा एक स्थायी प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराधा साहनी रहीं जिन्होंने अपने करकमलों से संविधान की प्रतिकृति और डॉ. अंबेडकर के पोर्टे्रट को स्थापित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने की जबकि मंच संचालन बार सचिव एडवोकेट समीर भाटिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश अनुराधा साहनी ने कहा कि भारतीय संविधान केवल एक विधिक दस्तावेज नहीं बल्कि लोकतांत्रिक भारत की आत्मा है। ऐसे समय में जब विश्व सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है हमारा संविधान स्थिरता, न्याय और समावेश का मजबूत आधार बनकर उभरता है। उन्होंने कहा कि हिसार बार एसोसिएशन ने भारतीय संविधान और डाक्टर अंबेडकर के पोर्टे्रट को लाइब्रेरी में स्थापित कर प्रदेश में संवैधानिक चेतना को एक नई दिशा देने का काम किया है।