दो युवकों में बहस, सुबह हाईवे पर मिला दुकानदार का शव
गोहाना (सोनीपत), 23 फरवरी (हप्र)
गांव खेड़ी दमकन में दो युवकों में बहस के बाद गाली-गलौज हो गई, जिसमें ग्रामीणों ने बीच-बचाव करा दिया। शाम को हुई बहस के बाद ग्रामीण का शव रविवार सुबह हाईवे के पास पड़ा मिला। पास ही उसकी बाइक खड़ी थी। युवक के भाई ने कहासुनी की रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई है। सदर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव खेड़ी दमकन निवासी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसका भाई सुमित की घर में बिजली के सामान की दुकान है। देर शाम सुमित के साथ गांव के ही रविंद्र ने कहासुनी करते हुए झगड़ा कर लिया था।
दोनों में बहस होने पर रविंद्र भाई को गाली देने लगा था। तब ग्रामीणों ने बीच-बचाव कराकर दोनों को अलग करा दिया। इसके बाद भाई सुमित घर नहीं आए। जब भाई देर रात तक नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई। सुबह करीब 7 बजे पता लगा कि उनके भाई सुमित का शव गांव में गोहाना-सोनीपत हाईवे के पास पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे तो भाई के शव के पास ही उनकी बाइक खड़ी थी।