सैनिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव
भिवानी (हप्र)
सैनिक हाई स्कूल में 35वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्राथमिक सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. अपर्णा बत्रा, अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, आदर्श कॉलेज थी। उनका स्वागत छात्रों ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ किया। छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस सत्र में मोनिका मेहता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्रों की प्रस्तुतियों की। शाम के सत्र में मुख्य अतिथि मुकुंद (एचसीएस), निदेशक, शुगर मिल्स, महम और रोहतक थे। कार्यक्रम में डॉ. सतीश आर्य, पूर्व डीन, अकादमिक विभाग, सीबीएलयू को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेह लता ने बताया कि इस भव्य आयोजन में कुल 400 विद्यार्थियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं, कार्यक्रम के संचालक करण मिर्ग ने किया। विद्यालय के मेधावी छात्रों को विशेष छात्रवृत्तियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका और वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।