आंगनवाड़ी वर्कर्स का मंत्री श्रुति चौधरी के आवास पर प्रदर्शन
भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने न्यूनतम वेतन 26000 रुपये और पक्का कर्मचारी बनाने की मांग को लेकर महिला विकास विभाग मंत्री श्रुति चौधरी के भिवानी आवास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मांग की गई कि फोटो कैप्चर बंद हो, वर्कर्स को तीसरे और हेल्पर्स को चौथे दर्जे का कर्मचारी बनाने, ग्रेच्यूटी लाभ देने के कोर्ट के निर्णयों को केंद्र व राज्य सरकार लागू करें। हेल्पर और वर्कर्स की प्रमोशन जल्द से जल्द हो।
प्रदर्शन को आंगनवाड़ी फेडरेशन (आईफा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा, सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान, आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष रूपा राणा, महासचिव उर्मिला रावत ने प्रमुख रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि सभी मांगो का निपटारा नहीं किया गया कि तो 20 मई को आंगनवाड़ी और हेल्पर्स हड़ताल पर जाएंगी।