विदेश भेजने के नाम पर युवक के साथ लाखों की ठगी, 16 पर केस
नारनौंद , 30 मई (निस)
विदेश भेजने के नाम पर कापड़ों गांव के एक युवक के साथ पंजाब की एक कंपनी के डायरेक्टर ने लाखों रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री से की तो उन्होंने पुलिस को आदेश दिए की तुरंत प्रभाव इस पर कार्रवाई की जाए। और जो इस मामले में आरोपित है उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस मामले में रुद्राक्ष कंपनी के डायरेक्टर सहित16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। कंपनी का डायरेक्टर राकेश किसी अन्य मामले में धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद है।
कापड़ों निवासी वीरेंद्र ने बताया कि वह अपने बेटे विशेष को वर्क वीजा पर कनाडा भेजना चाहता था। इसके लिए एक विज्ञापन के जरिए पंजाब के मोहाली एक युवक राजेश से संपर्क किया।
उसने कहा कि मोहाली में हमारे ऑफिस में आ जाना बैठकर बातचीत कर लेंगे और वर्क वीजा पर आपके बेटे को कनाडा भेज दिया जाएगा। उसके बाद हम 18 अप्रैल 2024 को मोहाली कार्यालय में चले गए। वहां पर उसने बताया कि पहले वर्ष के लिए साढ़े 16 लाख रुपए लगेंगे। आखिरकार हमारी बातचीत 11 लाख रुपए में तय हो गई। उसी दिन हमने उनको तीन लाख नगद व एक लाख रुपए आरटीजीएस उनके द्वारा दिए खाते में कर दिए गए। 10 मई को फिर साढ़े तीन लाख रुपए नगद और साढ़े तीन लाख रुपए उनके खाते में आरटीजीएस कर दिए गए। उन्होंने हमारे सभी कागजात पासपोर्ट, एक कैंसिल चैक भी ले लिया और कहां की जल्द ही आपके बेटे विशेष को कनाडा भेज दिया जाएगा।
पुलिस ने वीरेंद्र की शिकायत पर पंजाब के मोहाली निवासी राकेश, कंपनी के कर्मचारी नविता, ममता, रेनू, बलविंदर, गुरप्रीत, एकता, राकेश की पत्नी प्रभा, गगनदीप, इंद्रजीत, अमित शर्मा, विजय तिवारी, दिलप्रीत, हरप्रीत, रमनदीप, रोहित शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।