गांव खानपुर में दो साल की बच्ची ने किया बोरवेल का उद्घाटन, गांव में पीने के पानी की समस्या होगी खत्म
सीवन, 19 जून (बहादुर सैनी/निस)
सीवन खंड के गांव खानपुर में बुधवार को एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला, जब गांव की महज दो साल की बच्ची प्रांजल ने नारियल फोड़कर नए बोरवेल मशीन का उद्घाटन किया। इस शुभ अवसर पर बोरवेल के पास गांव के महंत सुखदेव दास ने दीप जलाकर भारतीय परंपरा का निर्वहन किया। यह दृश्य न केवल मनमोहक था, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की मासूम प्रस्तुति भी थी।
गौरतलब है कि गांव में पहले से लगे तीनों बोरवेल लंबे समय से खराब पड़े थे, जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर सरपंच प्रतिनिधि सोनू सैनी ने मुख्यमंत्री प्रतिनिधि नायब सैनी से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग को नया बोरवेल लगाने के निर्देश दिए गए।
सोनू सैनी ने बताया कि जब अमनदीप सैनी गांव की सरपंच बनीं, तब तीनों पुराने बोरवेल खराब थे। उनके कार्यकाल में अब तक दो नए बोरवेल लगवाए जा चुके हैं और तीसरे की हाल ही में स्थापना की गई है। नए बोरवेल के शुरू होने से गांव में पीने के पानी की समस्या अब पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि गांव में पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य अभी अधूरा है, जिसे जल्द पूरा करवाने के लिए सीएम प्रतिनिधि नायब सैनी से एक बार फिर आग्रह किया गया है।
इस शुभ अवसर पर गांव के हरिचंद सैनी, रामरतन सैनी, श्याम सैनी, बलराज पंच, दीपी सैनी, रामकुमार सैनी, लीला सैनी, राजेंद्र ऑपरेटर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।