Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोवा कलां सिदीपुर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर लगाया देशी घी का भंडारा

बहादुरगढ़, 12 अप्रैल (निस) लोवा कलां सिदीपुर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को देशव्यापी 63वां देशी घी का भंडारा आयोजित किया गया। गुरुकुल की कन्याओं द्वारा आयोजित हवन में मान परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने आहुति डाली और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित भंडारे में मौजूद मंत्री डा. अरविंद शर्मा, आयोजक अशोक मान व अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 12 अप्रैल (निस)

लोवा कलां सिदीपुर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को देशव्यापी 63वां देशी घी का भंडारा आयोजित किया गया। गुरुकुल की कन्याओं द्वारा आयोजित हवन में मान परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने आहुति डाली और सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की कामना की। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बॉलीवुड के कलाकारों, राजनीतिक दिग्गजों, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों सहित विभिन्न खापों, तपों से सरदारी ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। देशव्यापी भंडारे में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हिमाचल समेत अन्य सूबों से लोगों ने भाग लेते हुए देशी घी से बने लड्डुओं, घी-बूरा चावल व अन्य स्वादिष्ट पकवानों से बना प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement

लोवा-17 के पूर्व प्रधान स्व. चौधरी श्रीचंद मान व उनकी धर्मपत्नी स्व. वेदवती मान द्वारा शुरू किया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह का शनिवार को 63वां आयोजन उनके पुत्रों अशोक मान, दलबीर मान, सिकंदर मान द्वारा समस्त ग्रामीणों के सहयोग से गांव लोवा कलां सिदीपुर में धूमधाम से मनाया गया। बजरंगबली के जयकारों और स्व. श्रीचंद मान व स्व. वेदवती मान अमर रहे और जय श्रीराम के नारों के साथ प्रात: हवन यज्ञ के साथ 63वें हनुमान जन्मोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

हनुमान जन्मोत्सव समारोह में दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत, मनिंद्र सिरसा, मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मंत्री डा. अरविंद शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, दिल्ली से विधायक सतीश उपाध्याय, बहादुरगढ़ से विधायक राजेश जून, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून, महाबली सतपाल पहलवान, पूर्व ओलंपियन सुशील कुमार, दिनेश कौशिक के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। सभी अतिथियों व लोगों का यहां पहुंचने पर आयोजकों अशोक मान, दलबीर मान, सिकंदर मान व परिवार के सदस्यों ने जोरदार अभिनंदन किया। विभिन्न खापों सहित राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता सहित हजारों की संख्या में पहुंचे गणमान्यजनों ने हनुमानजी के विशाल चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए।

Advertisement
×