वैध हुई 38 कॉलोनियों के लिए 48 करोड़ मंजूर
जींद (हप्र) : शहर में वैध हुई कालोनियों के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की ग्रांट को सीएम ऑफिस से मंजूरी मिल गई है। लंबे समय से विकास की बाट जोह रही इन कालोनियों में जल्द ही विकास कार्य शुरू...
Advertisement
जींद (हप्र) :
शहर में वैध हुई कालोनियों के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की ग्रांट को सीएम ऑफिस से मंजूरी मिल गई है। लंबे समय से विकास की बाट जोह रही इन कालोनियों में जल्द ही विकास कार्य शुरू होंगे। शहर की 38 कॉलोनियों को पिछले दिनों सरकार ने वैध किया था। इनमें से कई कॉलोनी ऐसी थी, जिनका कुछ हिस्सा वैध नहीं था, जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। अब इन कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो जाएंगी। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सरकार ने शहर की 38 से अधिक कॉलोनियों को वैध कर दिया था। अब इन कालोनियों के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की ग्रांट राशि को सीएम कार्यालय ने मंजूरी दे दी है। इससे इन कॉलोनियों में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया होंगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

