Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लंबे समय तक चालान नहीं भरने वाले 47 वाहन जब्त

नारनौल, 20 फरवरी (हप्र)ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद चालान नहीं भरने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है। चालान कटने के 90 दिन तक कोई चालान नहीं भरता है तो उसका वाहन पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नारनौल, 20 फरवरी (हप्र)ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद चालान नहीं भरने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है। चालान कटने के 90 दिन तक कोई चालान नहीं भरता है तो उसका वाहन पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त किया जा रहा है। महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा इस बारे में आमजन को 10 फरवरी तक जागरूक किया गया था। ट्रैफिक पुलिस महेंद्रगढ़ द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान ऐसे वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों को डिटेन कर चालान भरवाए जा रहे हैं।
Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने 200 से अधिक वाहनों को रुकवाकर चेक किया जिनमें 47 ऐसे वाहन पाए गए जिनके चालान काफी समय से पेंडिंग थे। पुलिस ने इन वाहनों को डिटेन कर चालान भरवाने की प्रक्रिया कराई है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा सडक़ पर वाहन खड़ा कर जाम की स्थिति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने 15 वाहन चालकों के चालान किए। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से कहा कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और चालान भरने में देरी न करें ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisement
×